Loading...
अभी-अभी:

युवकों को सरकारी नौकरी के नाम पर दिया झांसा, दो आरोपी गिरफतार

image

Feb 24, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर दो ठगो को थाटीपुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि बैंक, महिला बाल विकास विभाग, जिला पंचायत और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो  आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है। 

दरसअल थाटीपुर थाने में चार दिन पहले सुमित गुप्ता निवासी पिछोर, मोहन सिंह कुशवाह निवासी ग्वालियर सहित 6 युवक शिकायत लेकर पहुंचे थे कि उनके साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि लाखन कुशवाह अपने साथी देवेश शर्मा निवासी दुल्लपुर के साथ मिलकर झंवर एस्टेट में जीनियस वर्क इंडियाय और स्मार्ट ट्रेनिंग सेंटर के नाम से एक कंपनी व ट्रेनिंग सेंटर चलाते है। इन दोनों ने बैंक, महिला बाल विकास विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर किसी से 50 हजार, किसी से 30 हजार तो किसी से 20 हजार रुपए लिए। इसके बाद 7-7 दिन की ट्रेनिंग दी और फिर ज्वॉइनिंग लैटर दिया। जब यह लोग ज्वॉइन करने पहुंचे तब फर्जीवाड़े का पता लगा। 

शिकायत पर थाटीपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो कंपनी के दफ्तर पर ताला लगा मिला। इसके बाद एक टीम इसकी जांच में लगी। बीती रात लाखन और देवेश को पकड़ लिया। इन दोनों ने ठगी करना स्वीकार किया है। इस मामले पर थाटीपुर थाना टीआई यशवंत गोयल ने कहा कि 2016 के आखिर में लाखन इस तरह के फर्जीवाड़े में पकड़ा गया था। इनके साथ ग्वालियर के ही रहने वाले रामअवतार और देवेन्द्र शर्मा की तलाश अभी जारी है। 

वही पुलिस ने जब इनके दफ्तर में छापा मारा तो भारी संख्या में रिज्यूम, करीब 50 फर्जी कॉल लैटर, ज्वॉइनिंग लैटर मिले। इससे आशंका है कि इन लोगों ने लगभग आधा सैकड़ा लोगों को अपना शिकार बनाया है। पूछताछ में सामने आया कि यह लोग पिछले एक महीने से यह काम कर रहे थे। जो रिज्यूम मिले उनमें दिए नंबरों पर चर्चा की तो सामने आया कि इन लोगों से भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति व्यक्ति से 2 से 5 हजार रुपए तक ऐंठे हैं। जिसे लेकर इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।