Loading...
अभी-अभी:

एक कुत्ते ने अपनी मालकिन के बेटे को आग से बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

image

Apr 10, 2019

विनोद शर्मा : भले ही आज इंसान इंसान के काम न आए, लेकिन जानवर आज भी इंसान के लिए जान की बाजी लगा देते हैं।  इका नजारा बुधवार को ग्वालियर में देखने को ला जहां एक कुत्ते  ने अपनी मालकिन के बेटे को आग से बचाने के लिए जान की बाजी तक लगा दी। देखिए ग्वालियर से ये खास रिपोर्ट

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली अर्चना कंसाना ग्वालियर क्राइमब्रांच में नौकरी करती है, पति भी नौकरी करते है, दोनों रोजाना घर से निकल जाते है, घर में सिर्फ उनका 14 साल का बच्चा तनिष्क रहता है, तनिष्क की देखभाल और सुरक्षा घर में रहने वाले कुत्ते डेजी के जिम्मे रहता है। बुधवार दोपहर दो बजे के करीब घर में अचानक आग लगी। गहरी नींद में सोए तनिष्क को डेज़ी को उठाने की कोशिश की, लेकिन तनिष्क नहीं जागा तो फिर डेजी ने तनिष्क के पैर में काट लिया और उस को जगा दिया। घर के दो कमरों में आग फैल चुकी थी। तनिष्क ने अपनी मां को फोन लगाकर घटना बताई।

तनिष्क की मां अर्चना कंसाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर में हेड कॉन्स्टेबल है, तनिष्क के पिता भी नौकरी करते हैं। मम्मी-पापा रोजाना ड्यूटी पर चले जाते हैं तो घर में तनिष्क की देखभाल और सुरक्षा डेज़ी के जिम्मे रहती है। जैसे ही मां अर्चना के पास बेटे का फोन आया और यह खबर लगी कि घर में आग लगी, लेकिन डेजी ने उसे बचा लिया। मां अर्चना भी दौड़ी-दौड़ी घर पहुंची। घर के दो कमरों में रखा सामान जल चुका था, लेकिन बेटे को सही सलामत देखकर अर्चना की आंखो से खुशियों के आंसू बह निकले। 

कॉस्टेबल अर्चना का कहना है कि डेज़ी उसके लिए भगवान की तरह हैं, वह डेज़ी को बच्चों की तरह प्यार करती है। यही वजह है कि आज तनिष्क को बचाने में डेजी ने खास भूमिका निभाई है। आग की खबर लगते ही आसपास का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया, थोड़ी ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। इलाके के पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि शॉर्ट शॉर्ट सर्किट से आग लगी लेकिन गनीमत यह है कि घर में सोया बच्चा बच गया और बच्चे को बचाने में डॉग ने जान की बाजी लगा दी।