Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल, प्रशासन का पुतला फूंका

image

Dec 9, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपने साथी सदस्य सौरभ भटेले के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को हड़ताल रखी और पुलिस और प्रशासन का पुतला जलाया। दरअसल अधिवक्ता सौरभ भटेले के खिलाफ प्रशासन ने 151 के तहत कार्रवाई की थी यह अपराध जमानती है और जमानत देने के बाद आरोपी को छोड़ने का भी प्रावधान है लेकिन जमानतदार होने के बावजूद एसडीएम ने अधिवक्ता सौरभ भटेले को जेल भेज दिया। शुक्रवार को हुई इस घटना के विरोध में अधिवक्ता मुखर हो गए। 

रविवार को अधिवक्ता भटेले को हथकड़ी में न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें रिहा करने के आदेश दिए गए।अधिवक्ताओं का कहना है कि उनके साथी से एक अपराधी की तरह पुलिस ने बर्ताव किया ऐसे अधिवक्ता सहन नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट जिला न्यायालय और कुटुंब न्यायालय में अपना काम बंद रखा और दोपहर में इंदरगंज जिला कोर्ट के बाहर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं उनका पुतला जलाया।