Loading...
अभी-अभी:

महिला ने बाइक सवार दो चैन लुटेरों को पकड़ा, ग्वालियर आईजी ने किया सम्मानित

image

Mar 9, 2019

सुनील वर्मा : पूरा भारत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की शक्ति को लेकर कार्यक्रम कर रहा था तो वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला ने बाइक सवार दो चेन लुटेरों को पकडने में साहस का जज्बा दिखाया है। वहीं उस महिला ने उन दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस महिला के साहस और वीरता का परिचय दिखाने वाली इस महिला को ग्वालियर आईजी ने सम्मानित किया है।

क्या है पूरा मामला
महिला ने हिम्मत के साथ एक हाथ से अपनी चेन संभाली और दूसरे हाथ से चेन लुटेरे का हाथ पकड़कर खींच दिया। जिससे लुटेरों की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बदमाश सड़क पर गिर गए। जनता ने भी महिला का साथ देते हुए दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। ये कोई कहानी नहीं यह एक सच्ची घटना है दअरसल ग्वालियर के प्रेमनगर में रहने वाले कमलजीत सिंह कौर बसंत विहार में रहती है। उनका बेटा नर्सरी में पढ़ता है। वह 8 मार्च शुक्रवार के दिन कमलजीत कौर अपने बेटे को लेने के लिए पैदल-पैदल स्कूल जा रही थीं। तभी साईं बाबा मंदिर रोड पर स्कूल के पास पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने कंमलजीत कौर की चेन पर झपट्टा मार दिया। महिला ने अपने आप को संभालते हुए एक हाथ से चेन पकड़ी और दूसरे हाथ से लुटेरों को बाइक से गिराकर जनता की मदद से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी। वही चेन लूट की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। वही बदमाशों ने अपना नाम रजत सिकरवार निवासी मुरैना व विष्णु अग्रवाल निवासी गोसपुरा बताये हैं। पुलिस ने कमलजीत कौर की रिपोर्ट पर दोनों बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का मामला दर्ज कर लिया है। 

चैन लूट कर भाग रहे दोनो बदमाशों को पकड़ा
चैन लूट कर भाग रहे दोनो बदमाशों को साहस व वीरता का परिचय देने वाली कमलजीत कौर को शनिवार के दिन ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ज़ोन राजबाबू सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। लुटेरों को बाइक से गिराकर हवालात तक पहुंचाने वालीं कंमलजीत कौर गृहिणी हैं। 

कमलजीत का हुआ सम्मान
उन्होंने बताया कि वे अपने ऊपर हुए अचानक हमले से घबरा गईं लेकिन हिम्मत जुटाते हुए लुटेरों को पकड़ लिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका मुकाबला करें। जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों को उनकी जगह हवालात में पहुंचाया जा सके। कमलजीत को सम्मानित किए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने कहा कि ऐसी महिलाओं का सम्मान शहर की ही नही देश की बेटियों महिलाओं को मजबूत बनने का संदेश देता है।

लुटेरों को गिराया बाइक से
अपने बेटे को लेने के लिए पैदल-पैदल स्कूल जा रही थीं। तभी साईं बाबा मंदिर रोड पर स्कूल के पास पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने कंमलजीत कौर की चेन पर झपट्टा मार दिया। महिला ने अपने आप को संभालते हुए एक हाथ से चेन पकड़ी और दूसरे हाथ से लुटेरों को बाइक से गिराकर जनता की मदद से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी।

कमलजीत सिंह कौर के मुताबिक
अपने ऊपर हुए अचानक हमले से घबरा गईं लेकिन हिम्मत जुटाते हुए लुटेरों को पकड़ लिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका मुकाबला करें। जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों को उनकी जगह हवालात में पहुंचाया जा सके।

अनिल सिंह भदौरिया-टीआई पड़ाव थाना के मुताबिक
महिला ने अपने आप को संभालते हुए एक हाथ से चेन पकड़ी और दूसरे हाथ से लुटेरों को बाइक से गिराकर जनता की मदद से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी। वहीं चेन लूट की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। वही बदमाशों ने अपना  नाम रजत सिकरवार निवासी मुरैना व विष्णु अग्रवाल निवासी गोसपुरा बताये हैं। पुलिस ने कंमलजीत कौर की रिपोर्ट पर दोनों बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का मामला दर्ज कर लिया है। वाकई यंहा महिला दिवस पर यंहा महिलाओं के लिये एक मिसाल है।