Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में एक बार फिर शुरू होगा बोट क्लब, बैजाताल में होगी बोटिंग की शुरुआत

image

Oct 26, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर नगर निगम एक बार फिर वोट क्लब शुरू करने जा रहा है। अबकी बार बोट क्लब स्वर्णरेखा की जगह बैजाताल में शुरू करने जा रही है। बैजाताल रियासत कालीन ताल है, जिस में तैरता रंगमंच भी है। बैजाताल में वोटिंग की शुरुआत दीवाली पर होने जा रही है। इसको लेकर नगर निगम ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। 

3 करोड रुपए की राशि नगर निगम को सौंपी
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बैजाताल के रिनोवेशन के लिए पर्यटन विभाग ने 3 करोड रुपए की राशि नगर निगम को सौंपी थी। उस पैसे से बैजाताल का रिनोवेशन किया गया है। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन का कहना है कि स्वर्णरेखा में गंदा पानी आ जाने के चलते बोटिंग क्लब सफल नहीं हो सका था। इसीलिए इस बार बैजाताल में वोट चलाने का काम शुरू किया जा रहा है। बैजाताल के लिए पानी सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए लाया जाएगा। 

स्वर्णरेखा नदी में वोटिंग क्लब शुरू
इसके साथ ही उनका कहना है कि बाजार के आसपास चाट बाजार भी शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 5 साल पहले भी नगर निगम द्वारा स्वर्णरेखा नदी में वोटिंग क्लब शुरू किया गया था। लेकिन साफ पानी ना होने के चलते पर्यटक वहां वोटिंग करने नहीं जाते थे। सीवर के पानी को साफ करके उसे स्वर्णरेखा बैजाताल और जलविहार को भरने के लिए एक करोड़ 40 लाख की लागत से सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया गया है।