Loading...

ग्वालियर : शहर के सबसे व्यस्त इलाके में 5 हजार से ज्यादा दुकानों के लिए फायर ब्रिगेड की सिर्फ एक गाड़ी...

image

Oct 26, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में दिवाली के सीजन में खरीददारी करने के लिए हजारों की संख्या में लोग महाराज बाड़ा स्थित बाजारों में पहुंच रहे हैं लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शहर के प्रमुख और सबसे व्यस्ततम बाजारों में ज्यादातर दुकानों पर आग से निपटने के इंतजाम ही नहीं है और ना ही नगर निगम की ओर से कोई खास इंतजाम किए गए हैं निगम ने औपचारिकता करते हुए महज एक फायर ब्रिगेड की मिनी गाड़ी तैनात की है अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि भीड़ से खचाखच भरे इन बाजारों में अगर आग लगती है, तो एक भयानक हादसा हो सकता है।

महाराज बाड़े पर कार्रवाई
जी हां यह सच जानना आपको बेहद जरूरी है क्योंकि जिन बाजारों में आप खुशनुमा माहौल में त्यौहार मनाने के लिए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं वही बाजार आपके लिए सुरक्षित नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि त्योहार के सीजन में महाराज बाड़े सहित सराफा बाजार ,सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, दौलतगंज, माधवगंज, गांधी मार्केट समेत आसपास की कई ऐसी कई सकरे रास्ते व गलियां है जिनमें करीब 200 से 300 मीटर अंदर तक दुकानों में बाजार सजे हुए हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग रोजाना त्यौहार के सामानों की खरीदारी करने यहां पहुंच रहे हैं ऐसे में पूरे महाराज बाड़े और उसके आसपास लोगों की भीड़ जमकर देखी जा सकती है ऐसे में अगर कोई आगजनी की घटना होती है तो शुरुआती दौर में आग को बुझाने के लिए 80 प्रतिशत से ज्यादा दुकानदारों के पास अग्निशमन यंत्र ही नहीं है। हालांकि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए निगम की ओर से फायर ब्रिगेड की एक मिनी गाड़ी महाराज बाड़े पर खड़ी करवाई गई है।

फायर ब्रिगेड की महज एक मिनी गाड़ी महाराज बाड़े पर खड़ी
नगर निगम की ओर से करीब 5 हजार से ज्यादा दुकानों के लिए फायर ब्रिगेड की महज एक मिनी गाड़ी महाराज बाड़े पर खड़ी हुई है जो बाहरी दुकानों तक तो पहुंच सकती है लेकिन संकरे रास्तों और गलियों में बसे बाजारों तक इसकी पहुंच नहींं है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर बिजली शार्ट सर्किट या फिर कोई अन्य कारणों से बाजार में आग भड़कती है,तो उसे बुझाने के लिये अन्य संसाधनों को इतनी भीड़ भाड़ वाले बाजार तक पहुंचने में काफी समय लगेगा और आग पर जल्द काबू ना होने के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता है।