Loading...
अभी-अभी:

पगरा में तेंदुए का आतंक, पन्ना टाईगर रिजर्व के डॉक्टर सहित तीन लोगों को किया जख्मी

image

Jun 21, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : अमानगंज क्षेत्र के ग्राम पगरा में सुबह जब लोग जागे और उनको जानकारी लगी कि गांव में कोई खूंखार जंगली जानवर घुस आया है और गांव के ही  युवक रतन पटेल को जानवर ने घायल कर दिया है तो गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि जानवर गांव से लगे बाडीयों में घुसा हुआ है। जिससे घर से बाहर निकलने में लोग घबराने लगे तो वहीं कुछ लोगों का हुजूम जानवर को देखने के लिए उमड़ पड़ा।  

जानवर के गांव में घुसने की सूचना जैसे ही वन विभाग को लगी तो वन कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और डिप्टी रेंजर प्रजापति जी ने देखा कि वहां बाघ नहीं तेंदुआ घुसा हुआ है जहां बिना योजना के तेंदुए को पकड़ना चाहा तो वन  को कर्मी को तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे भी घायल कर दिया जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व से असिस्टेंट डायरेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सभी को कहा कि जब तक पूरी रेस्क्यू टीम नहीं आती कोई भी तेंदुए के नजदीक नहीं जाएगा और पूरे दिन भर वन विभाग उसे अपने काबू में लाने के लिए मशक्कत करते रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

कल शाम पन्ना टाइगर रिजर्व डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और खूंखार जानवर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उनको भी तेंदुये के द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। देर शाम तक जानवर के पकड़ने में वन विभाग को सफलता नहीं मिली।