Loading...
अभी-अभी:

पानी की बर्बादी रोकने के लिए इजराइल की ये टेक्नोलॉजी म.प्र. में होगी लागू : मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा

image

Nov 18, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : जलसंसाधन मंत्री व शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने अपने विभाग की योजनाएं गिनाईं और बीते 11 महीने में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इजराइल में सबसे कम बारिश होती है। जो पानी बरसता है, उसे विशेष टेक्नालॉजी की मदद से सहेजकर रखा जाता है। इजराइल की इस टेक्नालॉजी को मप्र में भी लागू करेंगे। ताकि पानी की बर्बादी न हो और जो पानी गिरे, उसका बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सके।

शाजापुर हॉर्टिकल्चर जोन में होगा शामिल
वहीं मंत्री कराड़ा ने कहा कि शाजापुर को हॉर्टिकल्चर जोन में शामिल करेंगे। वहीं सितंबर 2024 तक नर्मदा का पानी शाजापुर लेकर आएंगे। मंत्री कराड़ा मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए और विभाग के साथ ही जिले से जुड़ी जानकारियां दी। कहा कि फ्लैक्स-बैनर प्रदेश की सुंदरता बिगाड़ते हैं। इसे लेकर सरकार सख्त है। मंदसौर के गांधीसागर बांध में जलभराव की स्थिति से बर्बादी होने का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा का सामना कर प्रदेश सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया। 

राजस्थान के कोटा पर संकट मंडराया
गांधीसागर में जलभराव के चलते भिंड, मुरैना समेत कई जिले भी चपेट में आए। वहीं राजस्थान के कोटा पर भी संकट मंडराया, पर जैसे-तैसे आपदा से निपटे। इसी तरह की आपदा देश के दूसरे प्रदेशों में भी आई। वहां तो केंद्र सरकार ने राहत का पैकेज दे दिया, पर मप्र के साथ भेदभाव किया है। बावजूद सरकार किसानों के साथ आम व्यक्ति को राहत देने का कार्य कर रही है।