Loading...
अभी-अभी:

पेड़ों की बली देने के बाद खिमलासा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध कॉलोनी का निर्माण

image

Jul 29, 2019

अशफाक अंसारी : जहां एक और शहरों में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा हुआ है और कॉलोनाइजर शासन के नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं कॉलोनाइजरो ने अब ग्राम पंचायतों में भी मैं भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिन्हें न तो प्रशासन का डर है और ना ही कानून का खौफ।

बता दें कि बीना विधानसभा के खिमलासा ग्राम पंचायत में खिमलासा बीना रोड पर श्मशान घाट के सामने कई हरे-भरे वृक्षों की बलि देने के बाद श्री राधेश्याम नगर नाम से एक अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिस के प्लाट बेचने के लिए इनामी प्रलोभन देकर कॉलोनाइजर अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं। इस कॉलोनी निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ली गई। भले ही इस अवैध कॉलोनी की परमिशन ग्राम पंचायत से ना ली हो। उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। मुख्य रोड पर सरेआम अवैध कॉलोनियों का निर्माण चल रहा है उसके बावजूद भी प्रशासन अपनी आंखों में पट्टी बांधकर तमाशाहीन बना हुआ है। 

फाइनल बीओ- आखिर प्रशासन ऐसे अवैध कॉलोनाईजरों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। जो सरेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। और उसका खामियाजा भोली भाली जनता  को भुगतना पड़ता है जिन्हें उस अवैध कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती