Loading...
अभी-अभी:

अलीराजपुर में रेलवे स्टेशन बना सेल्फी प्वाइंट, पिकनिक मनाने आतें हैं लोग...

image

Jul 29, 2019

मनीष वानी : अलीराजपुर में लोगों का ट्रेन देखने का सपना जल्द ही साकार होते नजर आ रहा है, क्योंकि सांसद गुमान सिंह डामोर ने रेल मंत्री पियूष गोयल से विशेष चर्चा कर रेलवे स्टेशन लोकार्पण कराने की मांग की है। उसके बाद से ही रेलवे स्टेशन का बचा कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आनन-फानन में स्टेशन मास्टर की नियुक्ति पर रेल का डिब्बा पटरी पर टेस्टिंग के लिए दौड़ा दिया था ताकि चुनाव फायदा हो सके लेकिन पिछले 8 महीनों से महल की तरह तैयार यह रेलवे स्टेशन सिर्फ सेल्फी प्वाइंट की तरह बन कर रह गया।

बता दें कि यहां आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी पिकनिक मनाने और सेल्फी लेने आते हैं। स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने जब रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल भी यहां सेल्फी लेते नजर आई। जब उनसे पूछा गया तो बताया कि हम यहां मनोरंजन के लिए पिकनिक मनाने आए साथ ही बताया कि यह रेलवे स्टेशन कांग्रेस की देन है। रेलवे स्टेशन पर राजनीतिक माहौल के चलते हैं। रेलवे स्टेशन पिकनिक स्पॉट व सेल्फी प्वाइंट बन कर रह गया है। बहरहाल देखना यह है कि सांसद की चर्चा के बाद या अलीराजपुर का रेलवे स्टेशन कब तक मूर्त रूप ले लेगा