Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी नेपानगर में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर

image

May 9, 2019

मनीष जायसवाल : आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह खुलेआम अवैध शराब का परिवहन कर बेचा देखा जा सकता है जिस पर अंकुश लगाने में आबकारी और पुलिस विभाग दोनों ही लाचार साबित हो रहे है। जिसके विरोध में अब आम संगठन लामबंद होने लगे है। 

अवैध शराब की बिक्री के विरोध में प्रायवेट मजदूर संगठन ने जिला आबकारी अधिकारी सहित जिले के वरीष्ठ अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपकर नेपानगर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।प्रायवेट मजदूर संगठन ने शिघ्र ही अवैध शराब की ब्रिक्री पर रोक नही लगाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी को आशा थी कि क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध कारोबारो जैसे सट्टा -जुआ, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी लेकिन सत्ता परिवॅतन के बाद भी स्थिती जस की तस ही बनी हुई है। नेपानगर सहित आसपास के क्षेत्रो में लायसेंसी शराब की दुकान की आड मे अवैध शराब का गोरखधंधा जमकर फैलने लगा है। नगर में जगह-जगह अवैध शराब का परिवहन कर खुलेआम बिकवाया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह लाचार साबित हो रहा है। जिसका सामाजिक संगठनो ने खुलकर विरोध करना प्रारंभ कर दिया है।