Loading...
अभी-अभी:

जेयू में अब असामाजिक लोगों के जबरन घुसने पर लगेगी रोक, विवि एंट्री वसूलने पर कर रहा है विचार

image

Dec 6, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर से होकर गुजरने वाले लोग या फिर बिना किसी काम से विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले लोगों के लिए अब विश्वविद्यालय परिसर में एंट्री वसूलने पर विचार कर रहा है। दरअसल विश्वविद्यालय परिसर के बीचो-बीच से  गुजरने वाले रास्ते का उपयोग लोग गोविंदपुरी आने और जाने के लिए करते हैं साथ ही बिना किसी कारण के कई तरह के असामाजिक लोग भी विश्वविद्यालय परिसर में घुस आते हैं।

बता दें कि अब प्रबंधन की ओर से छात्रों और उनके साथ आने वाले लोगों के लिए पास एंट्री  लगाने पर विचार  हो रहा है हालांकि यह एंट्री  फीस  कितनी होगी और इसकी समय अवधि  कितने समय की होगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। विश्व विद्यालय प्रबंधन आचार संहिता खत्म होने के बाद इस तरह के फैसले पर अमल कर सकता है अगर ऐसा होता है तो बिना एंट्री फीस के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं हो सकेगा हालांकि जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर इस तरह के फैसले पर विचार करने की बात कह रहा है जिससे इस तरह के कदम से विश्वविद्यालय की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत किया जा सके।