Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में एम वाय अस्पताल पूरे प्रदेश में अव्वल

image

Jul 8, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम वाय की हमेशा ही आलोचना होती है, लेकिन इस अस्पताल में ना सिर्फ बेहतर इलाज होता है बल्कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी सही तरीके से होता है। आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में अस्पताल पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। 

अस्पताल में संसाधनों की कमी
मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला हो या फिर अस्पताल में संसाधनों की कमी, हर मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एम वाय अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। एक बार फिर अस्पताल पुरे प्रदेश में सुर्खियों में आया है लेकिन इस बार बेहतर काम के लिए अस्पताल की चर्चा हो रही है। 

आयुष्मान योजना लागू
केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना लागू की गई है इस योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में एम वाय में सबसे बेहतर हुआ है। 25 सितम्बर 2018 को योजना के लागू होने के बाद से अब तक अस्पताल में चार हजार 522 मरीजों को इस योजना का लाभ दिलाया गया है। अस्पताल द्वारा अभी तक 3 करोड़ 69  लाख रूपये के क्लेम शासन को भेज दिये गये हैं, जिसमें से 02 करोड़ 9 लाख के क्लेम स्वीकृत भी हो चुके है। यही नहीं उनमें से एक करोड़ 60 लाख की राशि एमवाय अस्पताल को प्राप्त भी हो चुकी है।