Loading...

इंदौर : पिता ने बेटी से मांगा फोन तो बेटी ने एसिड पीकर दे दी जान...

image

Nov 25, 2019

अज़हर शेख : इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पिता से नाराजगी जाहिर की और अपने आप को मौत के गले लगा लिया। जब पिता ने अपनी बेटी से फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा लेकिन बेटी ने पिता को किसी हाल में मोबाइल नहीं दिया और वह मोबाइल छुपाने लगी लेकिन पिता ने उससे जोर-जबर्दस्ती कर मोबाइल छीन लिया बस इसी बात से नाराज होकर बेटी ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि, हातोद थाना क्षेत्र के फूलकलारिया गांव में रहने वाली 18 वर्षीय तनुजा अपने घर पर मोबाइल चला रही थी उसी समय उसके पिता कमल ने अपनी बेटी से एक फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा लेकिन तनुजा ने अपने पिता कमल को मोबाइल देने से मना कर दिया लेकिन पिता ने दोबारा मोबाइल मांगा लेकिन बेटी किसी भी हाल में अपने पिता को मोबाइल नहीं दे रही थी। जब पिता ने उससे मोबाइल छीन लिया तो मोबाइल नीचे पानी में गिर गया। बेटी ने पिता से नाराजगी जाहिर की और घर में एसिड पी लिया जहां परिजनों ने उसका निजी अस्पताल में पिछले 4 दिनों तक उपचार करवाया लेकिन आज तनुजा की उपचार के दौरान मौत हो गई।