Loading...
अभी-अभी:

नंबर वन की हैट्रिक लगाने वाला इंदौर अब विकास के मामले में भी सबसे अव्वल

image

Dec 5, 2019

दीपिका अग्रवाल : स्वच्छता में नंबर वन की हैट्रिक लगाने वाला इंदौर अब विकास के मामले में भी सबसे अव्वल दिखाई दे रहा है। पहली बार सड़क चौड़ीकरण के लिए बाधक बन रहे प्रभावितों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मालाएं पहनाकर सहमती दी है। मामला बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक होने वाले सड़क निर्माण को लेकर है जहां सड़क चौड़ीकरण मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालिनी गौड़,निगम आशीष सिंह का लोगों ने जगह-जगह पर स्वागत किया और सड़क चौड़ीकरण मुहिम में अपना सहयोग देने का वादा भी किया।

दरअसल इस स्थान के सड़क चौड़ीकरण मुहिम में 80 फीट सड़क चौड़ीकरण को लेकर जनता ने आपत्ति दर्ज करवाई थी लेकिन निरीक्षण के बाद सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यहां 60 फीट सड़क ही चौड़ी होगी। जिसके बाद स्थानीय रहवासी भी प्रशासन और शासन के साथ आ गए है। खास बात यह भी रही कि विकास के मुद्दे पर जनता के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी एक साथ कदमताल करते हुए एक सकारात्मक संदेश भी दिया। निगमायुक्त आशीष सिंह ने भी जनता के सहयोग से स्वागत के लिए सभी का आभार माना है। 

तकरीबन 1 घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान सभी ने मिलकर तय किया कि जल्द से जल्द सड़क चौड़ीकरण की मुहिम को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को भी एक निश्चित समय में काम पूरा करने का टारगेट दिया जाएगा। वहीं इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही हलचल भी शुरू हो गई है। महापौर मालिनी गौड़, निगम आयुक्त आशीष सिंह ने सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यहाँ भी प्रभावितों ने सड़क चौड़ीकरण योजना पर आपत्ति दर्ज कराते हुए 80 फीट की बजाय 60 फीट तक की सड़क चौड़ी करने की मांग की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने रहवासियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी हर बात को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई शुरू की जाएगी।