Loading...
अभी-अभी:

इटारसी : मिड डे मील खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

image

Sep 27, 2019

कुशाल कुमार : इटारसी,जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर केसला ब्लॉक में मिड डे मील खाने से 20 बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। दरअसल पिपलिया खुर्द के सरकारी प्राइमरी स्कूल अमराई और आंगनबाड़ी के बच्चो की तबीयत मिड डे मील में बनी कढ़ी- चावल खाने के बाद बिगड़ गई है। इनमें 3 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। मिड डे मील खाने के बाद गुरुवार शाम से बच्चों को उल्टियां होना शुरू हो गई। गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के चलते बीमार बच्चों को आनन-फानन में किराए की गाड़ियां करके सूखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य है।

आंगनवाड़ी के 25 बच्चों ने खाया खाना
जानकारी के मुताबिक पूजा महिला स्व सहायता समूह द्वारा मिड डे मील का खाना बनाकर दोपहर 1 बजे प्राथमिक शाला अमराई व आंगनवाड़ी के 25 बच्चों को खिलाया गया था। खाना खाने के बाद शाम को घर पहुंचने पर बच्चों को उल्टियां होना शुरू हो गई। जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए सुखतवा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बीएमओ डॉ. सपन गोयल के मुताबिक सभी बच्चों को फुटपाथ रिंग से उल्टियां हो रही थी। फिलहाल सभी की हालत सामान्य है।

महिला स्व सहायता समूह का लाइसेंस हो सकता है रद्द..
वहीं शुक्रवार को केसला तहसीलदार रितु भार्गव और महिला बाल विकास अधिकारी योगेश घागरे बच्चों के हाल-चाल जानने के लिए सुखतवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से भी बात की। जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए आज अमराई गांव पहुंचेगी। जांच के बाद पूजा महिला स्व सहायता समूह लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।