Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के चलते लगाया था कर्फ्यू, आज से हटाया

image

Dec 23, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर के चार थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया है। एनआरसी, सीएए के खिलाफ नाराज लोगो के द्वारा पथराव करने की वजह से हालात बिगड़ने पर बीते शुक्रवार की शाम को गोहलपुर,आधारताल, बेलाबाग और कोतवाली थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वित्त मंत्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया को विशेष प्लेन से भोपाल से जबलपुर भेजा था। दोनों मंत्रियों ने मौके पर जाकर लोगों को समझाईश दी थी और शांति स्थापित करने के लिए भरपूर प्रयास किये थी जिस वजह से माहौल शामत होने में काफी मदद मिली थी।

इस दौरान जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ घंटो की ढील भी दी थी। अब पूरी तरह से हालात नियंत्रण में आने के बाद कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। जिला कलेक्टर भरत यादव ने कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी करते हुए बताया की जिले में धारा 144 लागू रहेगी जिसके तहत धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी और पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ जमा होने पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बताया की जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के मामलों में एफआईआर दर्ज की गयी है जल्द ही इन मामलों की जांच कर गिरफ्तारी की जायेगी।