Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर : नर्मदा तट के ग्वारीघाट से निकली कांवड़ यात्रा

image

Jul 29, 2019

अरविंद दुबे : पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को नर्मदा तट ग्वारीघाट से कांवड यात्रा निकाली गयी, जिसमें कांवड यात्री पवित्र नर्मदा जल लेकर 35 किलोमीटर दूर खमरिया स्थित भगवान शिव की प्रतिमा पर अर्पित करते हैं। इसके साथ ही एक पौधा भी लेकर जाते हैं और उसे मंदिर के पास वन क्षेत्र में लगाते हैं। 

साधू संतो की अगुआई में कांवड यात्रा आरंभ
सोमवार सुबह पांच बजे से ही सभी कांवण यात्री नर्मदा तट ग्वारीघाट पर जमा हुये। इस दौरान कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया,ओंकार सिंह मरकाम,विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे सहित अनेक साधू संतो की अगुआई में इस कांवण यात्रा को प्रारंभ किया गया। कांधे पर नर्मदा जल से भरी केन और हाथों मे पौधा लिये हुये हजारों कांवणियों ने पूरे शहर मे भ्रमण किया और पैंतीस किलोमीटर का सफ़र तय कर खमरिया स्थित शिव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिये प्रार्थना की। 

कांवडियों ने पौधे रोपे
इसके बाद कांवडियों के द्वारा नजदीक के वन क्षेत्र मे पौधा रोपा गया और पर्यावरण को बचाने के लिये अपनी सहभागिता प्रदान की। कांवण यात्रा की वजह से पुलिस ने शहर के ट्रैफ़िक रूट को कई जगह बदल दिया था जिससे कांवण यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने मे आसानी हुयी।