Loading...
अभी-अभी:

जय किसान ऋण माफी योजना लागू होते ही सहकारी संस्थाओ में गड़बड़ी के मामले सामने

image

Feb 1, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : प्रदेश में जय किसान ऋण माफी योजना लागू होते ही सहकारी संस्थाओ में गड़बड़ी की शिकायत अब आम बात हो गई है, शाजापुर जिले में भी ऐसी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाते हुए कई किसानों को देखा जा सकता है लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नही है किसी ने ऋण नही लिया फिर भी उसका नाम ऋण माफी सूची शामिल हैं तो किसी ने कम राशि का ऋण लिया लेकिन उसके नाम से दो गुना ज्यादा ऋण देख कर अचंभित है।

शाजापुर जिला सहकारी बैंक  की शाखाओ में ऐसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं और इसकी शिकायत किसानों ने कलेक्टर को भी की है उसके बाद भी अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नही हुई हैं सिर्फ जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही हैं  वही इस पूरे  मामले में जिला सहकारी बैंक के सीईओ का कहना है कि  जांच में जो भी दोसी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।