Loading...
अभी-अभी:

नीमच में जैन मुनियों पर हमला, नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट, शहर में मचा बवाल

image

Apr 14, 2025

नीमच में जैन मुनियों पर हमला, नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट, शहर में मचा बवाल

नीमच जिले के सिंगोली से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, तीन जैन मुनि शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी रात करीब 10:30 बजे कछाला गांव के हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए ठहरे थे। ये तीनों मुनि विहार के दौरान नीमच की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे 6 बदमाशों ने लूट के इरादे से उनपर हमला कर दिया। बदमाशों ने मुनियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। तीनों मुनियों को गंभीर चोटे आईं है।

मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार  

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी हैं। वहीं एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसडीओपी जावद निकिता सिंह और क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी सिंगोली पहुंचे और घायल मुनियों का हाल जाना।

सख्त कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, हमले के दौरान एक जैन मुनि ने अपनी जान बचाने के लिए एक बाइक सवार से मदद मांगी। जिसने तुरंत जैन समाज के लोगों को फोन कर कछाला गांव में बुलाया। लोगों की भीड़ देखकर चार बदमाश भाग निकले, लेकिन दो को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायल मुनियों को सिंगोली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना से आक्रोशित सकल जैन समाज ने सिंगोली बंद का आवाहन किया है। साथ ही कछाला गांव के ग्रामीणों ने सिंगोली थाने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इस घटना से गांव की छवि खराब हो रही है और उन्होंने बर्बरता पूर्वक मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Report By:
AANCHAL CHOUDHARY