Loading...
अभी-अभी:

मानव तस्करी और आईटी एक्ट में फरार जीतू सोनी के घर पर चला नगर निगम का बुलडोजर

image

Dec 5, 2019

अज़हर शेख : मानव तस्करी और आईटी एक्ट में फरार चल रहे आरोपी जीतू सोनी के कनाडिया स्थित घर पर नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्रवाई की। जहां पर बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए कि महज 2000 स्क्वायर फीट की जमीन पर तकरीबन 10000 फीट अतिरिक्त कब्जा किया गया था। चूंकि जमीन भी शासकीय जमीन बताई जा रही है पुलिस ने पहले ही निगम प्रशासन के माध्यम से घर को खाली कराए जाने को लेकर नोटिस दे दिया था और 48 घंटे के अंदर सामान खाली करने के निर्देश भी दिए थे जिसके बाद दो पोकलेन मशीन के माध्यम से जीतू सोनी के घर को तोड़ा गया।

तकरीबन 10 से 12000 स्क्वायर फीट पर जीतू सोनी ने अवैध कब्जा किया हुआ था जो कि नजूल की जमीन थी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी क्षेत्र में लगाया गया है इस साइट की रोड को ब्लॉक किया गया ताकि जितने भी बड़े रिमूवल के वाहन   घर से मलबा हटाने के लिए पहुंच सके। कार्यवाही का निरीक्षण करने एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र भी बंगले पर चल रही कार्यवाही को देखने पहुँची थी। जहाँ एसएसपी को निगम और पुलिस के अधिकारियों ने कार्यवाही के विषय मे जानकारी दी है।