Loading...
अभी-अभी:

श्योपुरः केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Dec 5, 2019

हेमकुमार तिवारी - विजयपुर में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा निरंतर जनविरोधी नीतियों एवं जन भावनाओं के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार नोट बंदी के निर्णय से देश में आर्थिक मंदी का दौर शुरू हुआ। जिससे बेरोजगारी बढ़ी, ग्रामीण क्षेत्रों के बाद जो महानगरों में जाकर अपनी आजीविका चलाते थे, उनके रोजगार वहां पर छिन गए और वह गांव में लौट कर आ गए। गांव में रोजगार की काम चल नहीं रहे हैं, इसलिए उनके समक्ष भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई, इसलिये गांव में रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करें। इस संबंद्ध में विजयपुर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता जब ज्ञापन देने तहसील पहुंचे तो उन्हें तहसील में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। इस बात पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की उसके बाद उन्होंने आर.आई. को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने के लिये सबलगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीधर गुर्जर, पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा, प्रदेश सचिव अंशुमान रावत, बृजमोहन गुप्ता, नंदकिशोर अनंत, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत लाल गर्ग, मुंशी बोहरे, सुनील कोठारी, आसाराम सोनी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

विभिन्न मांगों को अपने ज्ञापन में किया शामिल

कांग्रेस का कहना है कि विगत माह हुई ओलावृष्टि से कृषकों की फसल बर्बाद हुई जिसमें राज्य सरकार द्वारा केंद्र से सात हजार करोड़ की मांग की, लेकिन एक हजार करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए। जिससे किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पा रही है। उनकी मांग है कि अन्नदाता संकट में राज्य की मांग के अनुरूप राशि उपलब्ध कराया जाए। रोजगार गारंटी के तहत प्रत्येक वर्ष में कम से कम 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराएं। सभी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर न्यूनतम समर्थन मूल्य 20% बोनस प्रदान करें। आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ने से महंगाई में वृद्धि हो रही है जिससे आमजन परेशान हैं। महंगाई पर नियंत्रण उपाय किए जाएं।

महिलायों पर बढ़ते अपराधों के लिए कठोरतम नीति अपनाई जाए। महिलाओं के लिए सुरक्षा कानून बनाए जाएं एवं राज्य सरकारों को उनके हिस्से की जीएसटी राशि उपलब्ध कराई जाए।