Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी में आवारा कुत्तों का लगा जमावड़ा, अब तक 3 छात्रों को बना चुके हैं निशाना

image

Aug 20, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन आवारा कुत्तों से परेशान है। कुत्ते कैंपस में घूमते हैं और छात्रों के पीछे दौड़ते भी हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक अभी तक आवारा कुत्तें 3 छात्रों को अपना निशाना बना चुकें है। ऐसे में छात्रों और कर्मचारियों की शिकायतों के बाद रजिस्ट्रार आईके मंसूरी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर इन कुत्तों को पकड़वाने के लिए कहा है। 

दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रशासनिक भवन के अलावा, 38 अध्ययनशालाएं, सीआईएफ लैब, परीक्षा भवन मौजूद है। अध्ययनशालाओं में छात्र अध्ययन करने के लिए आते हैं। प्रशासनिक भवन के परीक्षा और गोपनीय विभाग में छात्र रिजल्ट ठीक करवाने और घोषित करवाने के लिए आते हैं। इस तरह तरह से जेयू कैंपस में प्रतिदिन लगभग 10 हजार से ज्यादा छात्रों का आना-जाना होता है। ऐसे में कुत्ते छात्र और कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। इसकी शिकायत भी जेयू के अफसरों से की गई है इसके बाद नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा गया है। 

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रतिदिन सुबह और शाम 3 हजार से ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ लोग कुत्तों के लिए खाना भी लाते हैं। इस खाने के फेर में ही कुत्ते यहां इकट्ठे हो जाते हैं और दिन भर कैंपस में ही रहते हैं। ऐसे में प्रशासन ने कुत्तों को कैंपस में रोटी और बिस्किट खिलाने पर प्रतिंबध भी लगा दिया है।