Nov 21, 2019
विवेक शर्मा : बैरागढ़ से मंडीदीप तक बनाए गए बीआरटीएस कॉरिडोर में बस चालकों की गति पर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं लगाया जा रहा है। लिहाजा आए दिन बस के चालक दो पहिया और चार पहिया वाहनों को टक्कर मार कर मौत के घाट उतार रहे है,और प्रशासन मौन बैठा है। बता दें कि ऐसी ही एक घटना बुधवार रात को भोपाल से लालघाटी मार्ग पर ईसाई कब्रिस्तान के पास हुई,जिसमें एक परिवार के मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
टर्निंग पाइंट पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक यूपी 75 एम 5256 जो आईएसबीटी से पूणे की तरफ जा रही थी,तभी रात 8:30 बजे के आसपास इस बस ने लालघाटी ईसाई कब्रिस्तान के पास भोपाल के सोना गिरी में रहने वाले गौर परिवार के मुखीया प्रेमचंद गौर उम्र लगभग 50 से 55 जो बीएचईएल में नौकरी करते है और वे अपने परिवार के साथ मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 04 डब्ब्लू एम 8052 लालघाटी स्थित फटाका मार्केट के पास बने एक किसी गार्डन में शादी समारोह से आ रहे थे। तभी कब्रिस्तान के पास वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वों बस ने टर्निंग पाइंट पर मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना में प्रेमचंद गौर बस के अगले पहिये में धंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हमीदिया में चल रहा बेटे और पत्नी का इलाज
इधर इस मोटर साईकिल पर सवार गौर की पत्नी श्रीमति मनोरम गौर उम्र लगभग 48 वर्ष को सर और हाथ पैर में गंभीर चोटें लगी है,इसी मोटर साइकिल पर उनका बेटा लक्की उम्र 18 वर्ष को भी गंभीर चोटें आई है। दोनों का इलाज हमीदिया में किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बैरागढ़ पुलिस पहुंच गई जबकि कोहिफिजा पुलिस लेट पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।