Loading...
अभी-अभी:

सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं बनी सड़क,पीएमओ को लिखा पत्र

image

Apr 15, 2017

बड़वानी। किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका रहती है। आदिवासी बहुल बड़वानी क्षेत्र के विकास के लिए भी समय-समय पर घोषणाएं भी हुई। इसमें से कई पूरी हुई तो कुछ घोषणाएं आज भी अधूरी पड़ी है। ऐसी ही एक घोषणा 2010 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में वनवासी सम्माना यात्रा के दौरान की थी। इसमें उन्होंने बावनगजा-पाटी-बोकराटा व खेतिया सड़क मार्ग का निर्माण जल्द कराए जाने की बात कही थी। लेकिन वर्तमान में इस घोषणा को 7 साल बीत चुके है, न तो क्षेत्र में सड़क बनी और न ही इसमें कोई प्रगति दिखाई दे रही है।

शहर के समाजसेवी डॉ. ओपी खंडेलवाले ने पीएमओ को इस घोषणा की याद दिलाते हुए 18 मार्च 2017  को पत्र लिखा था। इसके बाद पीएमओ ने मुख्य सचिव गोपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है। इस पत्र के बाद मुख्य सचिव कार्यालय ने लोक निर्माण विभाग भोपाल के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर योग्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इससे एक बार फिर पाटी से खेतिया मार्ग निर्माण की उम्मीदे जगी है। जिला मुख्यालय से खेतिया की दूरी करीब 115 किमी है। लेकिन इस के मार्ग निर्माण के बाद खेतिया की दूरी महज करीब 68 किमी रह जाएगी। इससे 47 किमी कम होकर समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी। डॉ.खंडेलवाल ने बताया कि ये मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोणो से भी अहम है। इससे गुजरात व महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करना आसान होगा। इसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा।