Loading...
अभी-अभी:

Metro Project/अब फिर से शुरू होगा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम, जिला प्रशासन ने दी अनु​​मति

image

Jun 30, 2020

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में कोरोना के चलते मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का रुका हुआ काम अब एक बार फिर से शुरू होगा, जिसके लिए सबसे पहले निगम द्वारा बाधाएं हटाने का काम किया जायेगा। दरअसल, लॉकडाउन के कारण मार्च से मेट्रो का काम ठप्प था। वहीं अब मेट्रो कंपनी के आग्रह पर जिला प्रशासन ने दोबारा काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही नगर निगम ने मेट्रो कंपनी को कॉरिडोर निर्माण में बाधक 47 और पेड़ काटने की अनुमति दे दी है। 

इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट 33 किमी लंबा
हालांकि अभी एकदम से सारे काम शुरू नहीं होंगे। अब तक मिट्टी परीक्षण जैसे काम ही हो रहे हैं और कहीं भी मेट्रो के पिलर नहीं खड़े हुए हैं, वही इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट 33 किलोमीटर लंबा है। यह काम 2019 में शुरू किया गया था, उम्मीद थी कि डेढ़ साल में कुछ हिस्सा बन जाएगा, लेकिन बाधाएं नहीं हटने से काम अभी अधूरा है।

कंपनी ने 482 पेड़ काटने की मांगी अनुमति
दरअसल, उससे पहले कंपनी ने निगम से 482 पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी जो दी जा चुकी है। लेकिन अब मेट्रो कंपनी ने 482 पेड़ों के बाद दूसरा सर्वे कर 47 अतिरिक्त पेड़ काटने की अनुमति मांगी है। आयुक्त का कहना है कि नियमों के आधार पर सभी अनुमतियाँ दी जा चुकी है, साथ ही जल्द इसका काम शुरू कर दिया जायेगा।