Loading...
अभी-अभी:

Corona Update/यूक्रेन से इंदौर आये 144 विदेशी यात्री, निजी होटल में किया क्वारंटीन

image

Jun 30, 2020

विकास सिंह सोलंकी : एयरइंडिया की फ्लाइट से 144 यात्री यूक्रेन से इंदौर आये हैं।जिनमें से 29 यात्री इन्दौर के हैं, इन सभी यात्रियों को इन्दौर के निजी होटल में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन कराया जा रहा है। यह फ्लाइट सुबह लगभग 5:00 बजे इंदौर पहुंची है।

विदेशों से आने वाले यात्रियों का कराया जा रहा कोरोना टेस्ट
बता दें कि, भारत सरकार के द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है। इसी के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर पर भी लगातार विदेशों से यात्रियों का आना जारी है। हालांकि कोरोना शुरू होने के पहले जिस तरह से लापरवाही बरत कर यात्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया गया था। उसके बाद देशभर में कोरोना फैल गया था। यही वजह रही कि अब तमाम यात्रियों को क्वांरेंटाइन कराने के साथ-साथ उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है।

फ्लाइट के कई यात्री कोरोना पॉजिटिव
इस फ्लाइट में मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के यात्री हैं। गौर करने वाली बात यह है कि, पिछले दिनों आई अलग-अलग फ्लाइट के कई यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।