Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते पिपरई डीएसपी ने की अनोखी पहल

image

Jul 27, 2019

प्रवेंद्र श्रीवास्तव : मध्यप्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई है। जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर हर गली मोहल्लों में एक ही बात के चर्चे हैं। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा झूठी अफवाहों का समाधान निकालने के लिए कई पहल रची जा रही हैं और एक ऐसी ही पहल पिपरई में पदस्थ डीएसपी प्रमोद शाक्य द्वारा की गई है।

उल्लेख है कि क्षेत्र में बच्चा चोरी होने की अफवाह एक वायरस की तरह फैलती जा रही है और इसकी वजह से बच्चों से लेकर समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोग डर के मारे अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने से कतरा रहे हैं। यह सब देख और अफवाहों के चलते डीएसपी प्रमोद शाक्य के द्वारा बच्चों को पुलिस से मिलाने की एक अनूठी पहल चलाई गई है। जिसमें पुलिस स्कूल वा छात्रावासों में जाकर बच्चों के दिल में जो डर है वह निकाला जा रहा है और बच्चों से मिलकर पुलिस उनके साथ है यह समझाइश दी जा रही है।

डीएसपी शाक्य की इस पहल से अपहरणकर्ताओं का डर जो बच्चों के दिल में है वह तो निकल रहा है साथ साथ ही जो बच्चे पुलिस से डरते हैं और पुलिस के नाम से कतराते हैं। यह डर भी बच्चों के जहन से निकल गया जिसके चलते बच्चे पुलिस से घुल मिल गए और उन्हें यकीन हुआ कि हम अकेले नहीं हमारे साथ पूरा पुलिस प्रशासन है।