Loading...
अभी-अभी:

MP : CM मोहन यादव ने बेंगलुरु पहुंचकर HAL का दौरा किया , MP में भी एक सेंटर खोलने को लेकर इच्छा जताई

image

Aug 8, 2024

भोपाल: सीएम मोहन यादव बेंगलुरु पहुंचे, तेजस विमान का निरीक्षण किया

HAL ( Hindustan Aeronoutical Limited) के दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि देश के कई स्थानों पर HAL की इकाइयां हैं. उन्होंने इच्छा जताई कि HAL मध्य प्रदेश में एयरोस्पेस या डिफेंस की विकास शाखा स्थापित करे.  सिंगल विंडो के माध्यम से राज्य सरकार जमीन और बुनियादी सुविधाओं सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

निवेश के संबंध में उद्योगपतियों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को बेंगलुरु (कर्नाटक) पहुंचे. बेंगलुरु पहुंचने के बाद उन्होंने बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड  का दौरा किया और लड़ाकू विमान 'तेजस' में बैठकर फाइटर प्लेन के बारे में भी जाना. HAL के दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि देश के कई स्थानों पर HAL की इकाइयां हैं. उनकी इच्छा है कि HAL मध्यप्रदेश में एयरोस्पेस या डिफेंस का विकास विंग स्थापित करे. HAL को सिंगल विंडो के माध्यम से राज्य सरकार जमीन और बुनियादी सुविधाओं सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.  इस सेंटर की स्थापना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ताकि सभी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके. 

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने LCA विमान के निर्माण क्रम को देखा और संरचना, संयोजन, परीक्षण की प्रोसेस को समझने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने ध्रुव हेलीकॉप्टर के अंदर बैठकर पायलट से इसकी विशेषताओं को समझने का प्रयास किया. HAL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सी बी कृष्ण अनंत ने उन्हें तेजस लड़ाकू विमान की प्रतिकृति भेंट की.  

Report By:
Devashish Upadhyay.