Aug 18, 2022
Jabalpur: कोतवाली थाना क्षेत्र में नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास एक बाइक में सवार तीन बदमाश युवक के हाथ से दो मोबाइल फोन लूटकर भागने के दौरान बाइक फिसलने से पकड़े गए तीनों आरोपित बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास किराए के मकान में रहकर बेनटेक्स ज्वेलरी की मार्केटिंग का काम करने वाला आशीष डोंगसरे (सोनी) विगत 16 अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे दूध लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सड़क किनारे पहुंचा, तभी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक में तीन बदमाशों ने उसके हाथ से दो माेबाइल फोन झपट्टा मारकर लूट लिए और तेजी से भागने लगे। आशीष ने मदद की गुहार लगाई और एक बाइक वाले के साथ बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूर पहुंचने पर आयुषी पान भंडार के पास बदमाशों की बाइक फिसल गई और तीनों बदमाश सड़क पर गिर गए। तभी आशीष और अन्य लोगों ने तीनों को दबोच लिया। इस पूरे घटनाक्रम में आशीष के लूटे गए दोनों मोबाइल भी टूट गए। लोगों ने दोनों बदमाशों को कोतवाली थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने की पुछताछ
पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूटकर भागने के दौरान लोगों की पकड़ में आए तीनों आरोपितों के नाम टेढीनीम दरगाह के पास कोतवाली निवासी मो.फैजान, कसाई मंडी हनुमानताल निवासी मोहम्मद असलम एवं बाबर के बाड़े के पास हनुमानताल निवासी मोहम्मद शोहेब है। तीनों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एडवोकेट का मोबाइल भी लूटा
इधर, गोहलपुर थाना क्षेत्र में गाजी नगर लाला होटल के पास निवासी एडवोकेट मोहब्बत गुलाम गौस विगत 16 अगस्त की रात करीब पौने बारह बजे सीनियर अधिवक्ता के कार्यालय से अपने घर जा रहा था। मंसूरी बारात घर के सामने पहुंचने पर मोटरसायिकल पर सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल लूटकर भाग गए। गोहलपुर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की पतासाजी शुरू कर दी है।