Aug 18, 2022
UP के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गुरुवार सुबह मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा से गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित फाटक आवास पर ED ने छापा मारा। इसके चलते उनके गेट से सड़क तक CRPF के जवानों का पहरा है। इसके साथ ही उनके कुनबे के कई और लोगों पर शिकंजा कसते हुए ED की 12 टीमों ने ने छापेमारी की है। इनमें अफजल अंसारी के अलावा खान ट्रैवल्स मालिक मुश्ताक खान, रौजा में प्रॉपर्टी डीलर गणेश मिश्रा व मिश्र बाजार में ज्वेलर विक्रम अग्रहरि के नाम शामिल हैं। दिल्ली और लखनऊ के कई ठिकानों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में अभी फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है।
पूरा मामला
गाजीपुर में तड़के साढ़े 6 बजे मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर ED ने छापा मारा। इस आवास को फाटक नाम से जाना जाता है। ED की ये छापेमारी CRPF जवानों की निगरानी में चल रही है। घर में मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी मौजूद हैं। घर में किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है।
दरअसल, हर साल 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए अष्ट शहीदों की स्मृति में शहादत दिवस मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब अंसारी वहां पहुंचे थे, पर रेड का पता लगते ही उन्होंने दौरा रद्द कर दिया।
इन लोगों पर भी ED की नजर
अंसारी भाइयों के कुछ करीबी भी ED की रडार पर हैं। इनमें खान ट्रैवल्स के मालिक मुश्ताक खान, रौजा में प्रॉपर्टी डीलर गणेश मिश्रा व मिश्र बाजार में ज्वेलर विक्रम अग्रहरि शुमार हैं।
गाजीपुर में मुश्ताक खान के खान ट्रैवल्स के नाम से कई बसें चलती हैं। मुश्ताक खान पर ये पहली कार्रवाई है। वहीं गणेश दत्त मिश्रा मुख्तार की प्रॉपर्टी का सारा काम संभालते हैं। बता दें की इससे पहले गाजीपुर स्थित इनका मकान गिराया जा चुका है। इनके अलावा विक्रम अग्रहारी की बात करें तो यो गाजीपु के बड़े ज्वेलर हैं। ये अंसारी बंधुओ की कौमी एकता दल से गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, वह हार गए थे। इनके ऊपर पहली बार ED की कार्रवाई हुई है।