Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के वकील और जिला न्यायालय के वकील हड़ताल पर

image

Dec 9, 2019

विनोद शर्मा : एक बार फिर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के वकील और जिला न्यायालय के वकील हड़ताल पर हैं। उनके हड़ताल पर जाने की वजह एक वकील के ऊपर 151 का मामला दर्ज करने और फिर उसे एसडीएम या तहसीलदार कोर्ट से जमानत नहीं देना का है। जिसको लेकर वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। 

वह कह रहे हैं कि ग्वालियर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का रवैया तानाशाही पूर्ण है। जिसके चलते एक वकील को 151 के मामले में हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया गया। जो अपराध की श्रेणी में आता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइड़ लाइन है किसी भी वकील को इस तरह से पेश नहीं किया जाएगा। लेकिन पुलिस ने वकील सौरभ पटेल को 151 में गिरफ्तार किया और पेश किया है। इसके साथ ही उसे कोर्ट से जमानत नही दी गयी है। वो गलत है जिसको लेकर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में प्रशासन के खिलाफ वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है प्रशासन इस मामले में माफी नहीं। नहीं तो वह अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।