Loading...
अभी-अभी:

MP : ऐसा क्या हुआ की प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को कलेक्टर के खिलाफ सड़को पर उतरना पड़ा ?

image

Aug 10, 2024

मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता भिंड कलेक्टर से सामने सड़को पर उतर गये. लेकिन , ऐसा क्या हुआ की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तक भिंड की सड़को पर उतर गये वो भी कलेक्टर के खिलाफ.

 

बीते दिन देखा गया की मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के कार्यकार्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे. पूरा मामला भिंड के कलेक्टर को लेकर ही जुड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले भिंड कलेक्टर का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें जैन समाज का एक व्यक्ति कलेक्टर से गुहार लगाते हुए पूछता है की कुछ दिन पहले उसके बेटे की हत्या हो गई थी. लेकिन , हत्या के आरोपी पर कलेक्टर ने बुलडोजर कार्रवाई नहीं की. जबकि इसी तरह एक और व्यक्ति की मौत हुई थी जिसमें आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया था. इसका जवाब कलेक्टर ने हैरान करने वाला दिया. कलेक्टर ने वायरल ऑडियो में कहा की जिस आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया वो मुसलमान था और हिंदू मुस्लिम एंगल होने की वजह से उनके घर तोड़े गये. लेकिन , आप का जो केस है उसमें आरोपी हिंदू है , इसलिए इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

 जैसे ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का ये ऑडियो वायरल हुआ वैसे ही कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध किया और अब कलेक्टर के खिलाफ सड़को पर भी प्रदर्शन किया .

 

पहले भी कलेक्टर पर लग चुके है बीजेपी के लिए काम करने के आरोप

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की माने तो कलेक्टर संजीव कुशवाह बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करते है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपनी मनमानी कर कलेक्टर ने लहार से कांग्रेस के वरिष्ट नेता गोविंद सिंह को चुनाव हरवाया था. अब शायद बीजेपी उन्हे इसी बात का इनाम दे रही है. ऐसा पहली बार देखा गया की एक जिले के कलेक्टर के खिलाफ पूरी प्रदेश कांग्रेस के नेता सड़क पर उतर गये.

 पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घऱ को अवैध बताने का प्रयास किया था

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर एक गंभीर आरोप यह भी लगा की पहले उन्होने मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के घर को अवैध बताने की पूरी कोशिश की और उनके घर की नपाई तक करा दी. लेकिन , प्रशासन की जांच में कुछ अवैध नहीं मिला वरना कलेक्टर साहब की पूरी तैयारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर पर बुलडोजर चलाने की हो गई थी.

 सुधर जाओ , वरना कोर्ट से एफआईआर कराएंगे

जब कांग्रेस के नेता भिंड कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो पहले ही कलेक्ट्रेट में बैरिकेड लगा दिये गये थे. कांग्रेस नेताओं ने फिर बैरिकेड के सामने खड़े होकर कलेक्टर का इंतजार किया. कलेक्टर तो नहीं आये , लेकिन एसडीएम , तहसीलदार पहुंच गये. ऐसे में कांग्रेस के नेताओँ ने उन्हे वापस कर दिया और कलेक्टर को ही बुलाने की बात कही. कुछ देर बाद कलेक्टर को आना ही पड़ा. कलेक्टर को कांग्रेस नेताओं ने सुनाना शुरु किया. कलेक्टर के रवैये को लेकर नाराजगी भी जताई औऱ संविधान के साथ नियम कानून भी याद दिलाये. आखिर में ज्ञापने देते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर से कहा की सुधर जाओ वरना हाईकोर्ट से तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करएंगे. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्टर के खिलाफ एफआईआऱ का आवेदन भी देहात थाने में दे दिया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.