Loading...
अभी-अभी:

नाकोड़ा द फेमेली रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही

image

Aug 10, 2019

सुनील भट्ट : मध्यप्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ सरकार का निरन्तर अभियान जारी है। इसी को लेकर खाद्य विभाग ने नीमच के फैमेली द रेस्टोरेंट पर छापामार कार्यवाही की है।

दरअसल, खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार शाम 5:30 बजे के करीब नाकोड़ा द फेमेली रेस्टोरेंट पर छापामारा वहां की स्थिति देख खाद्य विभाग की टीम आश्चर्य चकित हो गई वहां किचन में गंदगी की निकासी तक कि व्यवस्था तक नहीं थी जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी जो कि स्वस्थ पर खिलवाड़ करने से कम नही है। वहां पर रखे 6 कार्टून में और रखा बोतलों का पानी भी जप्त किया गया सभी बोतलों पर 2018 एक्सपायर डेट पाई गई वह बोतल का एक नमूना भी लिया।

रेस्टोरेंट्स पर खुला रखा पनीर और खुली मिर्ची का नमूना भी प्रयोगशाला में भेजने के लिए सैंपल लिया। खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग ने शनिवार को इंद्रा नगर स्थिति राजा नमकीन पर भी दबिश दी यहां पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी हैं और पूर्व की संचालक पर जुर्माना भी लगाया गया है। यहां से भी शनिवार को मिर्ची का नमूना लिया। नाकोड़ा रेस्टोरेंट के संचालक को किचन की सफाई के लिए नोटिस दिया। इस रेस्टोरेंट पर 3 घरेलू गैस के सिलेंडर भी आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा की सुपुर्दगी में दिया और उन्हें जप्त गैस एजेंसी को भिजवा दिया है।