Loading...
अभी-अभी:

भितरवार : पुलिस हिरासत में एक बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने मुख्य चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

image

Aug 10, 2019

सतीश दुबे : भितरवार अनुविभाग के बेलगाढा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग सुरेश रावत की मौत हो गई। सुरेश रावत को बेलगाढा थाना पुलिस उसके गांव में हुए आपसी विवाद में गिरफ्तार कर लाई थी जिसपर पुलिस ने हरिजन एक्ट व मारपीट का मामला भी दर्ज किया था। लेकिन थाने में अचानक उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना घटना की जानकारी सुरेश व वरिष्ठ अधिकारियों को दिए भितरवार के उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी जिससे पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल उठे और मृतक के शव को अस्पताल में ही छोड़ भाग गए।

गुस्साए परिजनों ने मुख्य चौराहे पर लगाया जाम
इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो बड़ी सख्या में एकत्रित हुए गुस्साए परिजनों ने मुख्य चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर सुरेश रावत से मारपीट का आरोप लागते हुए पैसे मांगने की बात कही है। जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पुलिस बल सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर परिजनों को समझने की कोशिश की पर गुस्साए परिजन दोषी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात करते रहे।

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम
इस दौरान पुलिस के अधिकारियों से मृतक के परिजनों का मुहवाद भी हुआ लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी नवनीत भसीन भी देर रात मोके पर पहुंच गए और परिजनों को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को सौपकर समझाइश दी लेकिन परिजन ड्यूटी पर तैनात एएसआई विजय राजपुत सहित थाना स्टाफ पर एफआईआर की मांग पर अड़े रहे। तब जाकर एसपी नवनीत भसीन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बेलगाढा थाने में पदस्थ स्टाफ पर मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए और मृतक के परिजनों ने भितरवार थाने में एएसआई विजय राजपुत सहित छः लोगो पर मामला दर्ज कराया गया है। तब जाकर मृतक के परिजन माने और जाम खोला गया। फिलहाल मृतक के शव को ग्वालियर पीएम हाउस भेज दिया गया है जहाँ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की निगरानी में विशेषज्ञ डॉक्टरी की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।