Loading...

बंगाल में पालघर जैसी घटना, भीड़ ने साधुओं को पीटा, बीजेपी का तृणमूल सरकार पर हमला

image

Jan 13, 2024

मामले में टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
बंगाल साधु मॉब लिंचिंग: बंगाल में पालघर जैसी घटना सामने आई है जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर पीट-पीटकर मार डाला, जिसके बाद बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा है.

भीड़ ने भिक्षुओं को बेरहमी से पीटा

पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद से बीजेपी लगातार राज्य की तृणमूल सरकार पर हमला बोल रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

अमित मालवीय ने ममता बनर्जी से पूछे सवाल

बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि 'ममता बनर्जी को अपनी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए.' उन्होंने सवालों के आगे लिखा कि इन साधुओं का कोई महत्व नहीं है? हम इस अत्याचार का जवाब चाहते हैं. गौरतलब है कि 30 सेकेंड के वीडियो में लोगों की भीड़ साधुओं को निर्वस्त्र कर मवेशियों को पीटती नजर आ रही है. इस घटना की तुलना अमित मालवीय ने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना से की.