Loading...
अभी-अभी:

ओंकारेश्वर में गुलाल महोत्सव, देर रात तक निकली ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की महासवारी....

image

Aug 13, 2019

अखिलेश ठाकुर : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओमकारेश्वर में गुलाल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान ओमकारनाथ की महा सवारी निकली। नर्मदा के दूसरे तट पर स्थित ममलेश्वर महादेव की  भी सवारी निकली। सोमवार दोपहर को निकली सवारी देर रात को झांकियों के चल समारोह में शामिल हुई। चल समारोह में मंगलवार अलसुबह तक रंग बिरंगी झांकियां निकली जिसे देश भर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लेकर झांकियों को निहारा।

प्रतिवर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को ओमकारेश्वर में गुलाल महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी गुलाल महोत्सव के दौरान देशभर से आए दो लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान ओंकार नाथ की सवारी मैं शामिल होकर श्रद्धा भाव से भक्ति में लीन हो गए। देर रात तक निकली झांकियां मंगलवार सुबह तक लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। गुलाल रंग से भीगे हुए है कह रहे है कह रहे है सावन के अंतिम सोमवार को गुलाल महोत्सव होता है उसमें देश भर से श्रद्धालु आते है।