Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : पंचशील नगर के सरकारी स्कूल में अधजली हालत में मिला युवक का शव

image

Dec 10, 2019

दुर्गेश गुप्ता : राजधानी भोपाल के पंचशील नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब पंचशील नगर के सरकारी स्कूल में एक युवक का शव जंजीर से बंधा हुआ अधजली हालत में मिला। बता दें कि, जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक को पहले बेरहमी से मारा गया है उसके बाद उसको जिन्दा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई। 

घटना की जानकारी लगते ही पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे 
शासकीय सरदार पटेल नवीन हाई स्कूल है जो भोपाल के पंचशील नगर में स्थित है। यहां उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के प्रिंसिपल ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। प्रिंसिपल ने पुलिस अधिकारियों को बताया की स्कूल परिसर के अंदर ही एक युवक का शव जंजीर से बंधा हुआ अधजली हालत में मिला है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी यहां पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवक का शव 25 से 30 साल का है। बॉडी पूरी तरीके से जल चुकी है इसलिए उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। 

घटना की संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी जैसे ही मोहल्ले में फैली वैसे ही बड़ी संख्या में पंचशील नगर के रहवासी स्कूल के सामने जा पहुंचे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कराया गया। बता दें कि, मौके का मोर्चा डीआईजी इरशाद वली ने संभाला। इस घटना के बारे में इरशाद वली ने बताया है कि पूरी घटना की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा दी गई है। मौके पर आकर देखा की बॉडी पूरी तरीके से जली हुई है। इसके साथ ही स्कूल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुए हैं। 

अनिल ठाकरे 5 दिनों से लापता
इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ी बात यह निकलकर आई कि पंचशील नगर का रहने वाला एक युवक अनिल ठाकरे पिछले 5 दिनों से लापता है। जिसकी शिकायत ठाकरे के परिवार वालों ने टीटी नगर थाने में भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस की लेटलतीफी के चलते वह अनिल को ढूंढ नहीं पाई। घटना की जानकारी लगने के बाद अनिल के परिजन मौके पर पहुंच गए थे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें शव दिखाने के बाद भी यकीन नहीं हुआ कि यह शव अनिल का है। बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये शव अनिल ठाकरे का है।

कब तक होगा इस गुत्थी का खुलासा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इतने गंभीर अपराध हो जाते हैं और पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लग पाती है ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि आखिरकार घटना हो जाने के बाद ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है क्या भोपाल पुलिस का अपराधियों पर कोई खौफ नहीं है अब देखना होगा कि इस अंधे कत्ल का खुलासा भोपाल पुलिस कब तक कर पाएगी