Loading...
अभी-अभी:

बकरियां चराने गए 15 वर्षीय बालक पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, बच्चे को आईं गंभीर चोटें

image

Jul 12, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना जिले के जंगलों से सटे हुए गांवों के ग्रामीणों को जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। आये दिन जिले में कही न कही जंगली जानवरों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर बन मंडल की रेंज धरमपुर से आया है जहाँ पर रेंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुड़रा निवाशी सुरेश लोध पिता रामेश्वर लोध उम्र 15 वर्ष सुबह अपने घर से अपनी दादी के साथ बकरियों को चराने के लिए जंगल की तरफ गया था। तभी अचानक झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया है। बच्चे के हाथ में हाशिया था जिससे बच्चे ने अपने आप को तेंदुए से बचा लिया, लेकिन फिर भी बच्चे को तेंदुए ने गंभीर चोटें पहुंचा दी जिससे बच्चा गंभीर घायल हो गया और जैसे ही उसकी दादी को आवाज सुनाई दी वैसे ही दादी उसके पास पहुंची और घायल बच्चे को लेकर घर आई जहाँ से वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।

बच्चे का इलाज जारी
मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घायल बच्चे को इलाज के अजयगढ़ अस्पताल लेकर आये लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहाँ से वन विभाग की टीम ने जिला अस्पताल पहुचकर उसे भर्ती कराया और बच्चे इलाज जारी है ।