Loading...
अभी-अभी:

रौन थाना पुलिस ने दो रेत खदानों पर पनडुब्बी को जला कर नष्ट किया

image

Jun 28, 2019

राघवेंद्र सिंह : पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देश में रौन थाना प्रभारी मनोज राजपूत को सख्त निर्देश दिए गए। रौन थाना क्षेत्र के कुछ रेत की खदानों पर रेत माफिया अवैध तरीके से सिंध नदी में पनडुब्बी डालकर रेत खनन कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के आदेश से थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने अपने थाने के स्टाफ के साथ पहले निवसाई रेडिया खदान पर दबिश दी।

सिंध नदी पर पनडुब्बी को डालकर रेत का खनन कर रहे थे। पुलिस को देखकर रेत माफिया की भगदड़ मच गई। सिंध नदी में पड़ी पनडुब्बी को जला कर नष्ट कर दिया गया है और फिर इंन्दुर्खी रेत खदान पर दबिश दी। इंन्दुर्खी में भी सिंध नदी से पुलिस ने पनडुब्बी को पकडा। पनडुब्बी को जला कर नष्ट किया गया है रेत माफिया में रेत खदान पर पनडुब्बी को पकडी जाने पर रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। देर शाम तक रौन थाना पुलिस ने की कार्यवाही।