Loading...
अभी-अभी:

अधिवक्ता से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल

image

Sep 8, 2018

अरविंद तिवारी : पिछले दिनों आर आई राजकरण पांडेय द्वारा रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला अभी ठंडा नही हुआ था कि इसी बीच एक पटवारी द्वारा एस डीएम कार्यालय से सटे कंप्यूटर कक्ष में एक अधिवक्ता से एक हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने की खबर ने सभी को अचंभित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक त्योंथर मुख्यालय से लगे पटवारी क्रमशः चिल्ला व राजापुर में पदस्थ पटवारी इकबाल खान द्वारा एक अधिवक्ता से नक्शा तरमीम के मामले में 1000 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे स्पष्ट रूप से रिश्वत लेना दिखाई पड़ रहा है।
 
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त पटवारी द्वारा एस डीएम(SDM) के नाक के नीचे ही उक्त रिश्वतखोरी को बेहिचक अंजाम दे दिया गया, हालांकि उक्त पटवारी का इस तरह का यह कोई पहला कारनामा नही है। आए दिन हल्के के किसानों द्वारा पटवारी घूसखोरी के किस्से उजागर होते रहते थे जो इस वीडियो से प्रमाणित भी हो गया। अब सवाल यह उठता है की जब मुख्यालय के मुखिया के कार्यालय में ही खुलेआम इस तरह की लूट किसानों, व आमजनों से उनके मातहत करने पर उतारू हैं तो फील्ड की हालत कैसी होगी सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है।

जब उक्त वीडियो के बारे में यस डी यम (SDM) से जानकारी चाही तो उनके द्वारा आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से मना कर दिया गया मौखिक रूप से जानकारी देते हुए यस डीयम (SDM)त्योंथर ने उक्त पटवारी को मुख्यालय में अटैच कर देने की बात कही अधिकारी द्वारा आधिकारिक रूप से इतने गंभीर मशले पर कुछ न बोलना विभागीय संरक्षण जैसे कई संदिग्ध प्रश्नों को जन्म देने की जनचर्चा ब्याप्त है।
 
चूँकि मामला एक अधिवक्ता से जुड़ा हुआ था अतः इसी विषय मे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश पाठक व पूर्व अध्यक्ष ब्रम्ह नारायण शर्मा से सैंयुक्त रूप से प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि त्योंथर का राजस्व महकमा पूरी तरह बेलगाम हो गया। आम जनता को लूटने पर उतारू है अधिवक्ता जैसे जागरूक व्यक्ति से रिश्वत लेने के मामले में संघ द्वारा उक्त पटवारी को बर्खास्त करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की गई है यदि समय रहते कार्यवाही नही हुई तो अधिवक्ता संघ इस मसले पर सड़को में उतर कर उग्र आंदोलन के माध्यम से न्याय हासिल करने को मजबूर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी।