Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : पुलिस ने चोरी के आरोप में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद

image

Sep 26, 2019

अज़हर शेख : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी शहर इंदौर में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी जिस पर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग दुकानों पर काम कर रेकी कर चोरी और नकाबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपियों चोरी करने वाले और माल को खरीदने वाले कुल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे 5 लाख रुपए का माल बरामद किया है। 

लगातार बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं..
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां लगातार चोरी की घटना बड़ रही थी पर पुलिस ने सागर निवासी सुरेंद्र नामक एक आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया पूछताछ करने पर आरोपी ने कुल 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र छोटी मोटी मजदूरी कर दुकानों पर काम करता है और आसपास की दुकानों पर रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

आरोपी ने किया खुलासा
आरोपी सुरेंद्र से पूछताछ में पता चला है कि उसने मोबाइल फोन मार्केट और आसपास के व्यापारियों को सस्ते दाम पर बेच दिए थे। पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को चोरी का माल खरीदने के मामले में ऋषभ पवन रोहित सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। जिनसे 5 लाख रुपए कीमत का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से और विवादों के मामले में पूछताछ कर रही है जल्द ही इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।