Loading...
अभी-अभी:

राहुल गाँधी की आमसभा हुई फ्लोप, 2 लाख से अधिक संख्या का लक्ष्य नहीं कर पाये पार

image

May 11, 2019

शैलेंद्र पवार : सरदारपुर के अमझेरा क्षैत्र मे धार-महू लोकसभा सीट के काँग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल के समर्थन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं धत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को सम्बोधित किया। इस आमसभा कि तैयारियों के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने दाँवे किये थे कि दो लाख से अधिक कि तादात में जनसंख्या राहुल गाँधी को सुनने पहुँचेंगी, जबकि इस आमसभा में स्थानीय कांग्रेसी नेता  50 हजार कि जनसंख्या भी एकत्रित नही कर पाये।

सभास्थल में कुर्सीयाँ भी खाली
गौरतलब है कि इस सभास्थल में काफी कुर्सीयाँ भी खाली देखी गई। इधर कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिये नाबालिक बच्चों का प्रयोग करने से भी नही चूके। नाबालिक बच्चों को भी कांग्रेस पार्टी की टोपी, गमछे पहनाकर प्रचार किया गया। इतना ही नही राहुल गाँधी कि आमसभा का समय 2.40 बजे था इसके बावजूद समय 3.07 बजे पहुँचे। राहुल कि लेटलतीफी और काँग्रेसी नेताओं कि लापरवाही कि बदौलत मौजूद महिलाओं, बच्चों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा।

गरीबी पर प्रहार 72 हजार साल
राहुल गाँधी ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए राफेल डील और चौकिदार चौर है पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। काँग्रेस कि सरकार बनने पर देश कि जनता के लिये गरीबी पर प्रहार 72 हजार साल का भी जिक्र करते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने कि अपील की।