Loading...
अभी-अभी:

रायसेन में नवजात शिशु की मौत, डॉक्टरों ने नहीं बताया मौत का कारण

image

Sep 9, 2018

इलयास खान : विवाद और चर्चाओं में रहने वाला रायसेन जिला अस्पताल आज फिर चर्चाओं में है। अस्पताल की एक और घोर लापरवाही सामने आई है एसएनसीयू में एक स्वस्थ ननिहाल शिशु जिसका चार दिन पहले जन्म हुआ था आज अचानक शिशु की मौत हो गई। दुखी परिजनों ने काफी हंगामा किया और डॉक्टरो से मौत की वजह जानना चाही तो अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों बात करना भी गवारा नहीं समझा। उस पर मूर्त शिशु के परिजनों ने काफी हंगामा किया और मौत की वजह जानना चाही मगर किसी ने उनकी एक ना सुनी।

बता दें कि रायसेन जिला अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है। यहां पर किसी की भी सुनवाई नहीं होती। अगर आंकड़ो की बात करे तो पिछले तीन महीने में जिला अस्पताल में 25 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। आज फिर एक स्वस्थ नवजात शिशु जिसका चार दिन पहले ही जन्म हुआ था शिशु का वजन 3 किलो700 ग्राम था। जो कि पूरी तरह स्वस्था था। फिर भी शिशु की मौत कैसे हो गई यह एक सवाल है।

जब इस  मामले की जानकारी ली गई तो पता चला की जिला अस्पताल के एसएनसीयू कोई भी डॉक्टर मौजूद नही था। SNCU बस नर्स स्टाफ के भरोसे चल रहा है। सिविल सर्जन भी जिला मुख्यालय पर मौजूद नही थे।