Loading...
अभी-अभी:

रनिंग ट्रेन में बैग लिफ्टिंग करने वाला चोर गिरफ्तार, 12 लाख रूपए का माल बरामद

image

Apr 9, 2019

शरद बाघेला : रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के बैग लिफ्टिंग करने वाले एक अंतर्राज्यीय चोर को जीआरपी ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने आरोपी के कब्जे से 12 लाख रूपए की कीमत का माल बरामद किया है। रेल एडीजी अरूणा मोहन राव ने बताया कि वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस के एबी-1 कोच में यात्रा करने वाले डॉ दीपक की पत्नी तनूजा रोपरे का बैग उज्जैन स्टेशन पर चोरी कर लिया था, जिसमें ज्वैलरी, मोबाईल और नगद राशि रखी थी।

बता दें कि आरोपी ने उज्जैन में रेलवे ट्रेक के बाद गड्डा खोदकर 5 लाख 90 हजार का माल छिपा दिया और उसके बाद पटना भाग गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर में रखी रकम और गड्डा खोदकर छुपाए माल को भी जब्त कर लिया है।