Loading...
अभी-अभी:

सागर के भापेल गाँव में एतिहासिक फुलेर मेला का आयोजन, 300 वर्षों से जारी है यह मेला

image

Nov 13, 2019

मुकुल शुक्ला : मध्य प्रदेश के सागर जिले के भापेल गाँव मैं लगने वाले तीन दिवसीय फुलेर मेले का भव्य आयोजन हुआ। 300 वर्ष पुराने इस मेले मैं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सांसद सहित बड़ी संख्या मैं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

मेले में बड़ी तादाद में लोगों ने लिया हिस्सा
मेले मैं सागर सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी तादात मैं हिस्सा लेते हैं। मेले मैं परंपरागत बुन्देली संस्कृति के दर्शन होते हैं इस मेले का आयोजन यहाँ पर स्थित भगवन शंकर जिन्हें बाबा फूलनाथ कहा जाता है कि मंदिर के आस पास किया जाता यहाँ पर एक प्राचीन तालाब भी है। इस मेले के बारे मैं यह कहा जाता है की इसी मेले के आयोजन के बाद अंचल मैं बाकि मेलो का आगाज होता है।

विधायक प्रदीप लारिया के मुताबिक
मेले के आयोजक नरयावली क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया का कहना है की वह बुन्देली संस्कृति को बचाने के लिए इस मेले मैं बुंदेलखंड के परम्परागत नृत्य-बरेदी नाच की प्रतियोगिता करा रहे हैं। इस प्रतियोगिता मैं अंचल के  बीस से अधिक नाच दल भाग ले रहे हैं, जिसके विजेताओ को पुरूस्कार भी दिया जायेगा। बुन्देली संस्कृति से जुड़े इस पारंपरिक मेले मैं पहुंचे अतिथि इस कार्यक्रम से अभिभूत दिखे उन्होंने ऐसे आयोजनों की प्रशंसा की और कहा की यह संस्कृति के पोषक का काम करते हैं। वही इस प्रतियोगिता मैं नृत्य करने आये युवा कलाकारों का कहना है की उन्हें यह नाच करने की प्रेरणा बुजुर्गों से मिली है।