Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया ने किया इमरती देवी का बचाव कहा, इमरती देवी बीमार थीं जिसके चलते वह परेशान हुईं।

image

Jan 29, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश के मंत्रियों की गणतंत्र दिवस पर गलती और गफलत को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी की बात करने वालों में संवेदनशीलता बची ही नही। सिंधिया ने सीएम का संदेश न पढ़ पाने को लेकर इमरती देवी का बचाव किया और कहा कि इमरती देवी बीमार थीं जिसके चलते परेशान हुई। 

सिंधिया ने कहा कि - क्या हमारे देश और प्रदेश में संवेदनशीलता बची नहीं ? इसके साथ वह इमारती देवी के मामले में मीडिया को भी नसीहत दे गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन से अस्पताल में भर्ती इमरती देवी को देखने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें इमरती देवी का बचाव किया है। 

दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर इमरती देवी सीएम का संदेश पढ़ ही नही पाई थीं। दो लाइन में उच्चारण की आठ गलतियां होने के बाद इमरती ने सीएम का संदेश कलेक्टर से पढ़वाया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ये वीडिया जबरजस्त वायरल भी हुआ था। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के बाबूलाल गौर और रामकृष्ण कुसमारिया को लेकर कहा है कि कांग्रेस में सभी का स्वागत है, हमारी विचारधारा स्पष्ट है लेकिन कब किसे टिकट मिलेंगा, मैं इस पर टिपण्णी नही करूंगा। 

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इमरती देवी सीएम का संदेश पढ़ ही नही पाई थीं। दो लाइन में उच्चारण की आठ गलतियां होने के बाद इमरती ने सीएम का संदेश कलेक्टर से पढ़वाया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ये वीडिया जबरजस्त वायरल भी हुआ था।