Loading...
अभी-अभी:

कर्जमाफी घोटाले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसको सजा जरूर मिलेगी : प्रभारी मंत्री

image

Jan 29, 2019

विजय अगवाल : प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया कार मे सवार होकर सतना जिले के मैहर पहुचे।प्रभारी मंत्री के जिले में प्रथम आगमन पर कांग्रेश पार्टी के पदाधिकारि व समर्थको ने जोरदार स्वागत किया, प्रभारी मंत्री मैहर मे माँ शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना किया।प्रभारी मंत्री मीडिया से बात करते हुए किसान ऋण माफी योजना मे हुये फर्जीवाड़ा के मामले पर कहा कि ऐसी शिकायते आई है अधिकारियों को ये 15 सालो से आदत पड़ी है जो उन्होंने 15 सालो में किया है वही आदत पड़ी है,इसको हम लोग जाँच कर जरूर दूर करेगे,जहाँ जो दोषी पाया जायेगा उसको सजा मिलेगी।

बता दें कि बीते दिनों मंडीयो मे खुले में रखी धान के भींगने के मामले पर कहा कि डेढ़ दशक की अराजकता है ये, इसे सुधारने में थोड़ा टाइम तो लगेगा कहते हुये चलते बने हम आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर आज सतना जिले मे है। मैहर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे सतना पहुंचकर अशोका पैलेस में कार्यकर्ताओं/जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से भेंट करने के उपरांत अपरान्ह 4 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों से फसल ऋण माफी, बिजली बिल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया।