Loading...
अभी-अभी:

सीधी में कोरोना की दस्तक, जिले में मचा हड़कंप

image

May 12, 2020

शरद गौतम : मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण से कई मौतें भी हो चुकी हैं। वहीं सीधी अब तक कोरोना की चपेट से दूर था लेकिन यहां भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। 

सीधी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि, सोमवार को आई रिपोर्ट्स में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीधी में जिस युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है वह 8 मई को मुम्बई से लौटा था। मुम्बई से लौटा युवक 9 मई को अपने घर कोल्हूडीह चला गया था लेकिन 10 तारीख को तबीयत बिगड़ने पर उसे सीधी वर्मा कॉलोनी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उसका सैंपल लेकर रीवा भेजा गया था जहां आज COVID-19 की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस 
गौरतलब है कि, कोल्हूडीह निवासी बंशबहोरी साकेत उम्र 22 वर्ष महाराष्ट्र से पैदल चलकर 8 तारीख को सीधी पहुंचा था। सीधी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस केस की पुष्टि करते हुए बताया है कि, रविवार को भेजे गए सैंपल में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मरीज को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला कोल्हूडीह पहुंच कर ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है साथ ही पीड़ित संक्रमित व्यक्ति किन लोगों से मिला है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।