Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप से सात बच्चों की मौत, दो सिरप बैन

image

Oct 3, 2025

छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप से सात बच्चों की मौत, दो सिरप बैन

ललित साहू छिंदवाड़ा:  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दूषित कफ सिरप के सेवन से पिछले 20 दिनों में सात बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। प्रारंभिक जांच में सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) की मौजूदगी पाई गई, जिसके चलते नेक्सट्रो-डीएस और कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जांच जारी है, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई का सवाल अब भी अनुत्तरित है।

बायोप्सी में चौंकाने वाला खुलासा

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन नांदुलकर के अनुसार, मृत बच्चों की किडनी बायोप्सी में टॉक्सिन मीडिएटेड इंजरी की पुष्टि हुई। सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल की मौजूदगी किडनी फेल होने का प्रमुख कारण मानी जा रही है। पांच बच्चे अभी भी छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं। सैंपल पुणे की लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रशासन की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने नेक्सट्रो-डीएस और कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और वितरण पर अस्थायी रोक लगा दी है। भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी इन सिरप के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। डॉक्टर्स को इन्हें प्रिस्क्राइब न करने और जनता को इनके उपयोग से बचने की सलाह दी गई है।

जिम्मेदार कौन?

कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने प्रशासन पर शुरुआती लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोग भी स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं। जांच के बावजूद, दूषित सिरप के निर्माताओं और विक्रेताओं पर कार्रवाई का इंतजार जारी है।

 

Report By:
Monika